पौड़ी: बुरासी गांव में भूस्खलन से दो महिलाओं की मौत

थलीसैण 06 अगस्त। पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैण इलाके के बुधवार को बुरासी गांव में भारी भूस्खलन व मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। साथ ही कई मवेशियों की भी जान चली गई।बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण गांव में भारी नुकसान हुआ है । प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भी बारिश से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

बुरासी गांव में बुधवार सुबह बिमला देवी (पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी) और आशा देवी (पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी) मलबे में दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमर सिंह के आवासीय भवन और गौशाला भी मलबे में दब गई। हादसे में कई मवेशी मर गए। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा पास के सैजी गांव में भी कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। जनकल्याण सामाजिक समिति ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत और सहायता दी जाए। समिति ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *