10 मई को खुलेंगे केदारनाथ व गंगोत्री धाम के कपाट

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तरकाशी 09 अप्रैल। विश्वप्रसिद्ध माँ गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया की पावन बेला पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस बात की जानकारी मंगलवार को गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने दी।
मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। इस बीच सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियाें के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है, यमुनोत्री धाम का मुहूर्त 14 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर निकाला जाएगा।
श्रद्धालुगण इन माध्यमों से कर सकेंगे अपना पंजीकरण
वेबसाइट — registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर– 91-8394833833
टोल फ्री नंबर– 0135 1364
एप– touristcareuttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *