श्री रामलला विराजमान महोत्सव के मध्यनजर रविवार को रामनगर शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे

यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

रामनगर 20 जनवरी। रामनगर में कल यानि रविवार को श्री रामलला विराजमान महोत्सव के मध्यनजर ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके चलते यात्रा के दौरान रामनगर शहर का यातायात / डायवर्डजन / पार्किंग प्लान इस प्रकार से रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार
14:00 बजे राममन्दिर रामनगर से रामलला का डोला निकाला जाएगा ,जिसका मार्ग इस प्रकार से रहेगा , ध्वजा यात्रा रामा मन्दिर से प्रारम्भ होकर बालाजी मन्दिर – कोसी बैराज – डिग्री कॉलेज, लखनपुर – रोडवेज – एल0आई0सी0 रोड – स्टेट बैंक चौराहा – कोसी रोड -रानीखेत रोड – एम0पी0आई0सी0 – नगर पालिका तिराहा – जसपुरिया लाईन -पाँचो गली मैन बाजार – जसपुरिया लाईन – वापस रानीखेत रोड – भवानीगंज – नन्दा लाईन होकर अंत में फिर रामा मन्दिर पर समापन होगी ।

यात्रा के दौरान यातायात प्लान इस प्रकार से रहगा

लखनपुर चुंगी,शिवलालपुर चुगी,कार्बेट किंगडम, नये पुल का पूर्वी किनारा :

सभी चार पहिया/भारी वाहन जो काशीपुर से गर्जिया को जाएगे उक्त वाहन चोरपानी होते हुए कोटद्वार रोड से लखनपुर से गर्जिया को जाएगे ।

गर्जिया से काशीपुर की तरफ को जाने वाले वाहन लखनपुर चुंगी से बाया कोटद्वार रोड होते हुए चोरपानी से शिवलालपुर चुंगी से काशीपुर को जाएगे ।
गर्जिया से हल्द्वानी – नैनीताल की तरफ जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार लखनपुर से बाया रानीखेत रोड से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए/ लखनपुर से बाया डिग्री कालेज होते हुए कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे ।

काशीपुर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार शिवलालपुर चुंगी से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए तथा शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी से कोटद्वार रोड लखनपुर कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे।

हल्द्वानी नैनीताल से काशीपुर को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार कार्बेट किंगडम होते हुए भवानीगंज से तथा कोसी बैराज होते हुए लखनपुर, शिवलालपुर चुंगी होते हुए काशीपुर को जाएगे।

पार्किंग व्यवस्था
ध्वज यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रृद्धालुओ के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डिग्री कॉलेज के सामने होगी। पुलिस के अनुसार मुख्य बाजार की पांचों गालिया, नन्दा लाईन व कोटद्वार रोड पर कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं किया जाएगा। पुलिस ने रामनगर की जनता से अनुरोध है कि यातायात का दबाव अपेक्षित होने के कारण अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *