अल्मोड़ा, 26 मई। जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत संचालित गीत एवं नाट्य योजना के अन्तर्गत अल्मोड़ा के सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण हेतु ऑडिशन दिनॉक 29 मई, 2025 को एम0बी0पी0जी0 कॉलेज नैनीताल रोड, हल्द्वानी में पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से किया जायेगा।
उन्होंने सभी आवेदनकर्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय पर पहुंचे एवं जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑडिशन में प्रतिभाग करें।