नैनीताल पुलिस ने चोरी की 9 बाइकों के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नैनीताल 26 मई । नैनीताल पुलिस ने चार मामलों में चोरी की 9 मोटर साईकिल सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान दीपक सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घूग्धू खाम तहसील व जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष ,आकाश पुत्र रुप राम सिंह निवासी खुशाल पुर नियर गुरुद्वारा बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंह नगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली मल्लीताल में भूपेन्द्र सिह अधिकारी निवासी रूकुट कम्पाउण्ड मल्लीताल नैनीताल, फैजान पुत्र अब्दुल निवासी जुबली हॉल थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल,दीपांशु पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी जसपुर थाना जसपुर ऊधम सिह नगर हाल निवासी गवर्मेन्ट पॉलीटेक्निक नैनीताल,मुकेश पाण्डेय पुत्र गिरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी खुर्पाताल कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल की विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करप्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हेम चन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी से जांच पड़ताल के बाद कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनो को ले जाते हुए दिखे जिस पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगोली क्षेत्र से दो चोरो को थाना क्षेत्र के रूकुट कम्पाउण्ड से माह अप्रैल में चोरी हुई अपाचे मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तो से सख्ती से अन्य चोरी हुई मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के अतिरिक्त हल्द्वानी बाजपुर रामनगर आदि क्षेत्रो से भी मोटर साईकिले चोरी करने की बात स्वीकारी तथा उन चोरी की 08 मोटर साईकिलो को मंगोली क्षेत्र में ही नलनी के पास जंगल में छिपाई होने की बात कहते हुए बरामद करने की बात कही जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकडे गये।

अभियुक्तों की निशानदेही पर नलनी के पास सडक से करीब 100 मीटर अन्दर जंगल से चोरी की 08 अन्य मोटर साईकिले बरामदगी की गयी। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त मोटरसाइकिलों को मल्लीताल, हल्द्वानी रामनगर, बाजपुर आदि क्षेत्रो से चोरी करना बताया। पुलिस ने बरामद की गई 9 मोटर साइकिलों की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है .

वाहनों का विवरण-

1- स्पलैण्डर संख्या – UK18R9747
चेसिस नम्बर
MBLHAW239PHL96824
इंजन नम्बर
HA11E8PHL64770

2- स्पलैण्डर संख्या UP26AA6880
चेसिस नम्बर MBLHAR076JHC58904
इंजन नम्बर HA10AGJHC67822

3- स्पलैण्डर संख्या – UK06AX3676
चेसिस नम्बर MBLHAW092KHK06619
इंजन नम्बर
HA10AGKHK10917

4- स्पलेण्डर संख्या- UK18N0127
चेसिस नम्बर MBLHAW118MHA05807
इंजन नम्बर
HALIEVMHA74698

5. अपाचे UK04AK7423
चेसिस नम्बर
MD634BE86P2D01281
इंजन नम्बर
AE8DP2400754

6- अपाचे संख्या -UK01C3369
चेसिस नम्बर MD634CE48K2G00511
इंजन नम्बर CE4GK2900386

7- अपाचे UP25CK6074
चेसिस नम्बर
MD63BE45J2K59168
इंजन नम्बर BE4KJ2257656

8- रायल इनफील्ड बुलेट (क्लासिक)
चेसिस नम्बर
ME3V3KJCOGCD28418
इंजन नम्बर
V3KSCOGC02841

9- रायल इनफील्ड बुलेट (थण्डर वर्ड)
चेसिस नम्बर
XE3V3K5F1PG000938
इंजन नम्बर
V3K5F1PG401856

गिरफ्तार अभियक्त दीपक सिंह बिष्ट(24 ) पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी ग्राम घूग्धू खाम तहसील व जिला नैनीताल, व आकाश(20 ) पुत्र रुप राम सिंह निवासी खुशाल पुर नियर गुरुद्वारा बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं। पुलिस की ृरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट (मल्लीताल),उपनिरीक्षक विजय कुमार (चौकी प्रभारी मंगोली) कांस्टेबल बृजमोहन कांस्टेबल वीरेन्द्र गोले , कांस्टेबल राजेश कुमार , कांस्टेबल शाहिद अली , कांस्टेबल मनीष कुमार, व हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी शामिल थे ।

नोट:– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को 2,500 रु से पुरस्कृत करने के घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *