सल्ट पुलिस ने सराईखेत रोड पर चेकिंग के दौरान पकड़ा 6 लाख का गांजा

सल्ट 04 फरवरी। सल्ट पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान कठपतिया से दो 02 किमी आगे सराईखेत रोड पर चेकिंग के दौरान सराईखेत से आ रही एक महेंद्र पिक जिसका नंबर UK 04 CA 3964 है को रोका,तो वाहन चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने वाहन चालक के बगल की सीट में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया , जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई , इस दौरान वाहन में चार सफेद प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्र पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने फरार व्यक्ति का नाम जो कि वाहन का स्वामी भी है जिसका नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत है।

पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए अभियुक्तगणों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं की तहत केस दर्ज कर लिया है। जबकि फरार अभियुक्त रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी- हंसाली सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा की तलाश/गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्र पाल, उम्र- 27 वर्ष पुत्र स्व० शंकर सिंह निवासी श्रीगाड़, गुदलेख, सल्ट, तथा फरार रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी- हंसाली सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, एक साथ हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र,संजू कुमार व कांस्टेबल मदन सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *