अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट ने पोस्टर चस्पा कर नशे के दुष्परिणामों से जनमानस को किया जागरूक
अल्मोड़ा 23 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले के सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस की टीम ने अपने थाना क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के तहत जगह-जगह बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर आदि चस्पा कर आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिये जारी किये गये ANTF हेल्पलाईन नं0 9410110928 का प्रचार-प्रसार किया गया।लोगों को प्रेरित किया गया कि यदि कोई नशा बेचता है उसकी सूचना तत्काल इस नंबर दे सकते है,आपकी पहचान पूर्ण रुप से गोपनीय रखी जायेगी।