उफरैखाल 23 मार्च। शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त पान सिंह को पुलिस ने उफरैखाल बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना थलीसैण में मु0अ0सं0-11/2025, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। गिरफ़्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से कोर्ट ने उस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अभियुक्त पान सिंह अपने साथियों के साथ नशा तस्करी विशेषकर गांजा तस्करी में लगातार सक्रिय है उसके खिलाफ धुमाकोट व थलीसैण थानों में NDPS Act के तहत अपराध पंजीकृत है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत केस दर्ज किया था। गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी करेगी । पौडी पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।गिरफ्तार पान सिंह उर्फ पन्नू (40 ) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी- ग्राम कफल मल्ला, उफरैंखाल मेलधार, बीरोखाल, थलीसैण, जनपद पौडी गढवाल का निवासी है।
पुलिस कि गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील सिंह रावत (विवेचक)उपनिरीक्षक सैय्यदुल बहार, आरक्षी राकेश कुमार व गौरव शामिल थे ।