सराईखेत 12 जनवरी। सल्ट पुलिस ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में अल्मोड़ा जिले के दूरस्त इलाके सराईखेत क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान जनमानस को नशे के दुष्प्रभावो से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते हैं, जिससे जागरूक होकर ही बचा जा सकता है, उन्होंने बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की हिदायत दी। सड़क सुरक्षा के प्रति यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का हमेशा पालन करने और अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने की उचित हिदायत दी । इस दौरान उन्होंने पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया।