प्रभारी के रूप में शैलजा ने किया उत्तराखंड का पहला दौरा

देहरादून15 जनवरी। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के प्रभारी के रूप में पहली बार देहरादून पहुँची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिस्पना पुल पर उनका स्वागत किया। सुबह नौ बजे से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में रिस्पना के पास विधानसभा तिराहे पर जमा हो गए थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहर में लगभग साढ़े ग्यारह बजे कुमारी शैलजा तथा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित वरिष्ठ नेताओं ने प्रवेश किया जिनका उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने सभी कार्यकर्ताओं की ओर से कुमारी शैलजा का स्वागत, अभिनंदन तथा माल्यार्पण किया। गोगी ने कहा कि कुमारी शैलजा केंद्र में कैबिनेट मंत्री तथा संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। उनके व्यापक अनुभव का लाभ उत्तराखंड में कांग्रेस को निश्चित रूप से मिलेगा। साथ ही क्योंकि उत्तराखंड के सामाजिक राजनीतिक जीवन में, तथा राज्य गठन सहित सभी आंदोलनों में महिलाओं की हमेशा से केंद्रीय भूमिका रही है, इसलिए एक महिला के रूप में भी नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी का लाभ प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली ने कहा कि कुमारी शैलजा व्यापक संगठनात्मक अनुभव रखती हैं। उनके अनुभव का प्रदेश कांग्रेस को आगामी चुनावों में निश्चित रूप से लाभ होगा। इस अवसर पर पूरण सिंह रावत, मनीष नागपाल, सुनील जायसवाल, डॉ अरुण रतूड़ी, अभिषेक तिवारी,सतेंद्र पंवार, प्रदेश महासहिव मनीष नागपाल, संजय शर्मा , सुनील जैसवाल, अर्जुन पासी, अरुण बलूनी , पूनम कंडारी , आलोक मेहता, मुनिक अहमद , शजद अंसारी, अनिल शर्मा , गुलशेर मिया (मुन्ना भाई ) , वकार अहमद , अभिषेक तिवारी, आफताब अहमद, राजेश पुंडीर, विनरेंदर पंवार , टोकिफ , काशिफ जेडी, अमित गुप्ता , मेक सिंह कंडारी इलियास अंसारी, विनय मान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *