“यह सिर्फ सोशल मीडिया की जीत नहीं है, ये जनता के दिलों की जीत है” विकास नेगी
देहरादून 17 जुलाई। सीमित संसाधनों और मेहनत के बल पर उत्तराखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तराखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने भाजपा के ऑफिशियल फेसबुक पेज के फॉलोअर्स को बुरी तरह पछाड़ दिया है। कांग्रेस के पास अब भाजपा के ऑफिसियल फेसबुक पेज से 1 लाख 82 हजार ज़्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। बीजेपी के ऑफिसियल फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या 342K यानि 3 लाख 42 हजार है, जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या 524K यानि पांच लाख 24 हजार । इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि “यह सिर्फ सोशल मीडिया की जीत नहीं है, बल्कि ये प्रदेश की जनता के दिलों की जीत है। आज हर उत्तराखंडवासी का भरोसा कांग्रेस के साथ खड़ा है।
विकास नेगी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय हमारे वरिष्ठ नेताओं के कुशल मार्गदर्शन,व सभी जुझारू कार्यकर्ताओं के संघर्ष व जनता के प्यार से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने करोड़ों रुपये खर्च कर पेड टीमें लगाईं, लेकिन उत्तराखंड की जनता ने साफ कर दिया है कि वो अब बदलाव चाहती है। ये सफलता साफ संकेत है कि 2027 के चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से लौटेगी और जनता को उसका हक दिलाएगी।”