सोमेश्वर 25 अगस्त : विगत शुक्रवार को सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने सोमेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पत्नी 15 अगस्त को घर से बिना बताये कही चली गई है। शिकायत दर्ज होने पर थाना सोमेश्वर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी से सम्बंधित रिपोर्ट दर्ज की । जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा/थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी के निर्देश जारी किए । पुलिस ने तत्काल सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा महिला की खोजबीन शुरु की गई ।
पुलिस की खोजबीन के दौरान गुमशुदा महिला का मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा था, जिस कारण महिला के बारे में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी, पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर आवश्यक जानकारी जुटाकर जिला फिरोजपुर, पंजाब से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद किया गया। रविवार को इस महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। महिला के मिल जाने के बाद परिजनों ने पुलिस टीम की करवाई को सराहा व प्रशंसा की । पुलिस की टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार ,कांस्टेबल वेद प्रकाश, व महिला कांस्टेबल कविता शामिल थी।