एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने साप्ताहिक परेड में लिया भाग, खुद जवानों के साथ दौड़े कप्तान

अल्मोड़ा 10 जनवरी। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में पुलिस लाईन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया, उसके बाद पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिए प्रेरित किया। परेड के दौरान दौड़, तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया।

परेड के पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन के कर्मचारी बैरक, स्टोर व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और कर्मचारी भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जाँच की, उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा व मैस कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस लाईन में चल रहे नवनिर्मित स्मार्ट बैरक व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीओ नारायण सिंह, सीओ अजय लाल साह व प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम सहित समस्त कोतवाली/थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी, दूरसंचार, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, फायर स्टेशन के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *