कोटद्वार 09 जनवरी। बुधवार को कोटद्वार कोतवाल कोतवाली में अचानक स्थानीय नागरिको की भीड उमड़ पडी , जिसके बाद भोपाल सिंह रावत,आमिर, श्रीमती शकुन्तला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग एवं दीपक सिंह ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिये। जिसमें उनके द्वारा बताया गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार को उनकी स्कूटियों को कोटद्वार में अलग-अलग जगहों से चोरी कर ली हैं।
जिसके बाद कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-14/25,धारा-303(2)बीएनएस, मु0अ0सं0-15/25,धारा-303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-16/25,धारा-303(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-17/25,धारा-303(2)बीएनए, मु0अ0सं0-18/25धारा-303(2)बीएनएस, मु0अ0सं0-19/25,धारा-303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0-20/25,धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा कोटद्वार में हुई इन वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए घटनाओं का सफल अनावरण कर चोरों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में सभी सम्भावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए व पतारसी-सुरागरसी करते हुए उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मनीष चन्द बुढ़ाकोटी,निवासी- पापरी शेरा,रिखणीखाल को गुरुवार को चोरी की 08 स्कूटियों (07 कोटद्वार व 01 डोईवाला से चोरी) के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गयी इन सभी 08 स्कूटियों को अभियुक्त के द्वारा रेलवे कॉलोनी कोटद्वार खंडहर के पास छुपाया गया था। अभियुक्त के विषय में जानकारी कर पाया गया कि यह स्कूटी चुराने में माहिर है और एक शातिर किस्म का वाहन चोर है और यह इससे पहले भी वाहन चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0-14/25धारा 303(2) बीएनएस।
2. मु0अ0स0-15/25धारा 303(2) बीएनएस।
3. मु0अ0स0-16/25धारा 303(2) बीएनएस।
4. मु0अ0स0-17/25धारा 303(2) बीएनएस।
5. मु0अ0स0-18/25धारा 303(2) बीएनएस।
6. मु0अ0स0-19/25धारा 303(2) बीएनएस।
7. मु0अ0स0-20/25धारा 303(2) बीएनएस।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-200/23, धारा-379/411भादवि0 चालानी थाना कोटद्वार।
2. मु0अ0सं0-208/23, धारा-379/411भादवि0 चालानी थाना कोटद्वार।
3. मु0अ0सं0-23/24, धारा-379/411भादवि0 चालानी- थाना कोतवाली पौड़ी मनीष बुडा कोटी उर्फ गुबरेला।
4. मु0अ0सं0-07/21,धारा-379/411भादवि0 चालानी थाना रिखणीखाल मनीष बुडाकोटी उर्फ गुबरेला।
5. मु0अ0सं0-11/25, धारा 303(2) बीएनएस। (थाना डोईवाला में पंजीकृत अभियोग)
बरामद माल (चोरी हुए वाहन)
1. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 15A 6787
2. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 12D 0801
3. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 15 2911
4. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 18A 7149
5. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 15 0341
6. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 12B 7361
7. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 12D 4651
8. वाहन (स्कूटी) संख्या- UK 07BL 5829 (डोईवाला देहरादून से चोरी)
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह,उपनिरीक्षक पंकज तिवारी,मुख्य आरक्षी करण यादव , हेमंत कुमार ,दिनेश दिलवाल,अमित कुमार
व होमगार्ड के कुलदीप कुमार शामिल थे।