देहरादून 28 अगस्त। इन दिनों उत्तराखंड कि राजनीति में एक बड़ा खेल चल रहा है, जिसकी शुरुआत खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने गैरसैण से की है। मंगलवार को उमेश कुमार ने प्रदेश के तीन मुख्यमंत्रियों पर आरोप लगाए कि वे किस तरह से गुप्ता बंधुओं के इशारे पर काम कर रहे थे। जिसका जवाब आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट फेसबुक पर दिया।
हरीश रावत ने लिखा कि कहीं न कहीं कुछ आग लगी है, इसलिये तो धुआं निकल रहा है। विधानसभा में किसी ने बात उठाई और #विधानसभा ने चुपचाप सुन लिया। #सरकार_गिराने की साजिश, एक गंभीर साजिश हो रही है। फिर मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लेकर यह कह दिया कि खुफिया एजेंसीज इस पर काम करेंगी तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि कहीं न कहीं कुछ चल रहा है जिसका आभास #मुख्यमंत्री को भी है और हो क्यों नहीं, जब भाजपा सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई है तो आखिर वह कुछ तो अपने हुनर का कमाल दिखाएंगे। जेब कतरे को कभी यदि कोई जेब कतरने को नहीं मिलता है तो अपने घर के लोगों की जेब भी कतर देता है।