अराजकता बर्दाश्त नहीं : प्रहलाद नारायण मीणा
हल्द्वानी 28 अगस्त। मंगलवार को हल्द्वानी शहर में रात के समय दो कारों में सवार युवकों ने कुछ युवतियों का पीछा किया,इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया । मामले संज्ञान में आने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करने के आदेश दिए व केस दर्ज किया गया। बुधवार को पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने ऐसे हुड़दंगियों को साफ़ संदेश दिया है कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट निवासी पंचायत घर कालीपुर रामपुर रोड हल्द्वानी, रोहित पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी उपरोक्त,.पंकज पुत्र राम सिंह रावत निवासी धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी हल्द्वानी,व अमन कपूर पुत्र महेश कपूर निवासी तीनपानी बायपास शिव कुंज बिहार बरेली रोड हल्द्वानी है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 307/24 u/s 78/79/126(2) 3(5)BN के तहत केस दर्ज किया है।