बीरोंखाल 16 मार्च। रविवार को बकरियां चुगा रहे एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिए जिसके बाद बुजुर्ग ने वही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक की ग्राम सभा बिरगणा के तोल्यूं गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे बलबीर सिंह (74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे।तभी उनपर भालू ने अचानक हमला कर दिया। बलबीर सिंह ने काफी चीख-पुकार की, मगर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक बलवीर सिंह की सांसें थम चुकी थीं।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर भालू के हमले में वृद्ध की मौत हुई, वहां से करीब एक किलोमीटर के फासले पर ही वन विभाग की चौकी है।
फिलहाल बीरबल सिंह का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।