अल्मोड़ा: जिले के कई मतदान स्थलों में किया गया परिवर्तन

अल्मोड़ा 20 मार्च । -जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के नाम संशोधन/परिर्वतन सम्बन्धी प्रस्तावों का अनुमोदन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 48-द्वाराहाट के 149-सनणें के मतदेय स्थल जूनियर हाईस्कूल को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में संशोधित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के 17-भिकियासैंण (पू0पा0) के मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कालेज को संशोधित कर अटल राजकीय इण्टर कालेज किया गया है। 18-भिकियासैंण (प0पा0) के मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कालेज को अटल राजकीय इण्टर कालेज किया गया है। 36-भकुनिया के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़वार में किया गया है। 59-खड़खोली के मतदेय स्थल राजकीय जूनियर हाईस्कूल को संशोधित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 60-चिलियानौला (पू0पा0) के मतदेय स्थल राजकीय हाईस्कूल को संशोधित कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है। 61-चिलियानौला (प0पा0) के मतदेय स्थल राजकीय हाईस्कूल को संशोधत कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है। 64-वलना के मतदेय स्थल जूनियर हाईस्कूल को संशोधित कर राजकीय जूनियर हाईस्कूल में किया गया है। 80-चमडोली बगौटी के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर गुप्तेशर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है।
126-रानीखेत के मतदेय स्थल केन्द्रीय विद्यालय को संशोधित कर पी0एम0श्री0 केन्द्रीय विद्यालय में किया गया है। 50-कनोली के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर कनोलीखाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 51-रैलीबयाली के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर टाना रैली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया गया है। 75-पौडा के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर कोठार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 81-देवलीखेत के मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कालेज को संशोधित कर देवलीखेत आदर्श राजकीय इण्टर कालेज में किया गया है। 94-ऊणी के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर सीमा तल्ला (ऊणी महादेव) राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 98-टाना के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर टाना पन्याली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 101-जैनोली के मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कालेज को संशोधित कर जैनोली (पू0पा0) के राजकीय इण्टर कालेज में किया गया है। 104-जैनोली के मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कालेज को संशोधित कर जैनोली (प0पा0) के राजकीय इण्टर कालेज में किया गया है। 128-माल रोड रानीखेत के मतदेय स्थल छावनी प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर छावनी परिषद प्राथमिक विद्यालय में किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 52-अल्मोड़ा के 1-तल्ली नाली के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर नाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय किया गया है। 2-मल्ली नाली के मतदेय स्थल पंचायत घर को संशोधित कर नाली मल्ली पंचायत घर किया गया है। 3- हरड़ा के मतदेय स्थल कन्या जूनियर हाईस्कूल को संशोधित कर राजकीय जूनियर हाईस्कूल में किया गया है। 4-तरूला के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर बमौरीतरूला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 8-कटौजिया गूंठ के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर कटौजिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 9- बौडा गंूठ के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर बौडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। 10-त्रिनेली के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर राजकीय जूनियर हाईस्कूल किया गया है। 28-मल्ली धौणी के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय को संशोधित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय किया गया है। 37-देवड़ा के मतदेय स्थल जूनियर हाईस्कूल को संशोधित कर चन्द्रकोट के राजकीय आदर्श विद्यालय में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *