अल्मोड़ा : मोटर साईकिल पर सवार युवकों से पुलिस ने बरामद की 15.40 ग्राम स्मैक, दो गिरफ्तार

रामद स्मैक की कीमत साढ़े चार लाख से अधिक

अल्मोड़ा 20 मार्च। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को पकड़ने में सफलता मिल रही है । इसी क्रम में मंगलवार को रात के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान जूलोजी विभाग के पास एसएसजे कैम्पस रोड अल्मोड़ा के पास दो मोटर साईंकिलों पर सवार युवकों संजय सिंह रावत और अरविन्द कुमार आर्या को रोका गया तो उनके पास से क्रमशः 8.90 ग्राम व 6.50 ग्राम (कुल- 15.40 ग्राम स्मैक) स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों मोटर साईंकिलों को भी सीज कर लिया है व दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत साढ़े चार लाख से अधिक आंकी है।

गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह रावत (25 ) पुत्र भीम सिंह निवासी पुनौली लमगड़ा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा व अरविंद कुमार आर्या (28 ) पुत्र मोहन राम आर्या निवासी भ्यारखोला थाना व जिला अल्मोड़ा के रहे वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार – चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा, कांस्टेबल सुन्दर लाल, विरेन्द्र सिंह -एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा व कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *