चौखुटिया 28 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंटों को शत-प्रतिशत तामील करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा उद्घोषणा कुर्की वारंट/गैर जमानतीय वारंट विशेष सत्र परीक्षण संख्या- 129/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र गिरी, उम्र लगभग 24 वर्ष, पुत्र कैलाश गिरी, निवासी ग्राम धुधलिया महर चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा, जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी को बुधवार को कचहरी रोड़, द्वाराहाट से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चौखुटिया पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अ0उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा व हेड कांस्टेबल मनोज कोहली शामिल थे।