अल्मोड़ा 30 मार्च। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को नियमों का उल्लंघन करने वालों खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों , ओवरलोड,ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा/यातायात गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय ट्रैफिक पुलिस के लोधिया, बेस तिराहा व टैक्सी स्टैण्ड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक द्वारा रैश ड्राइविंग करते हुए पाये जाने पर स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज की कार्यवाही की गयी।इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कुल 25 वाहन चालको का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर कुल 10,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
चालान का विवरण-
1-ओवर स्पीड-07 (कोर्ट का चालान)
2-खतरनाक तरीके से वाहन चलाना- 01 (सीज)
3-बिना सीट बैल्ट-02
4-नो पार्किंग-05
5-यातायात नियमों का उल्लघंन-07
6-दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-03