चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण , 20 जून तक हेली सेवा भी फुल

देहरादून 25 अप्रैल। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। चारधाम धाम के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 10 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए अब तक 15 ,लाख 12 हजार 993 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है । 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। अक्षय तृतीया पर 10 मई को ही मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे। जबकि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।

इस बीच गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 82588092.00 (आठ करोड़ पच्चीस लाख अट्ठासी हजार बयानवे) की बुकिंग करवा ली है, यह आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण
यमनोत्री धाम – 253883
गंगोत्री धाम – 277901
श्री केदारनाथ धाम -521052
श्री बद्रीनाथ धाम -436688
श्री हेमकुंड साहिब-23469
कुल संख्या-1512993

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *