मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा पुलिस के प्रशासनिक व आवासीय भवन का किया वर्चुअल शिलान्यास

देहरादून 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रस्तावित प्रशासनिक भवन,बैरक गार्द रुम व आवासीय भवन टाईप IV के निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विजन को लेकर राज्य में निरन्तर स्मार्ट पुलिस व पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में चार धाम यात्रा, कावंड यात्रा, देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने एवं पूरे वर्ष में विभिन्न मेला, त्योहारों व अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्तराखण्ड पुलिस का विशेष योगदान रहता है, इसके अतिरिक्त राज्य में कानून एवं शांति बनाये रखने व अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस के जवान रात- दिन ड्यूटी करते है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई देते हुए सराहना की ।

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधायुक्त आवास व्यवस्था एवं कार्यालय प्रदान किए जाने के लिए प्रशासनिक भवनों,बैरक गार्द रुम व आवासीय भवनों का शिलान्यास किया । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग के माध्यम से जो महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होंगे उनसे पुलिस कर्मियों को बेहतर वातावरण मिलेगा और जवानों का मनोबल बढेगा। वर्चुअल शिलान्यास के दौरान स्थानीय सांसद अजय टम्टा, भी शामिल रहे ।

वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा, प्रकाश चन्द्र जोशी, नगपालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा, धर्मेन्द्र बिष्ट, जिलामहामंत्री भाजपा, राजेन्द्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजयूमो व नगर के अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक अशोक धनकड़( पेशकार), प्रभारी डीसीआरबी नासिर हुसैन, निरीक्षक संचार उमाशंकर पाण्डे, एफएसओ महेन्द्र चन्द, महेश कश्यप (आशुलिपिक), हीरा सिंह, प्रधान लिपिक, श्रीमती पुष्पा भट्ट (आंकिक),अ0उ0नि0 बसंत लाल, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *