कांग्रेस ने हरिद्वार भूमि घोटाले में संलिप्त आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की रखी मांग

सभी आरोपियों की संपत्ति की हो जांच

देहरादून 03 जून : प्रदेश में नौकरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार के सबसे ताजा तरीन मामले हरिद्वार भूमि घोटाले में कांग्रेस की चेतावनी के बाद की गई कार्यवाही का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने भूमि घोटाले में संलिप्त एक दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ पहले चरण की कार्यवाही तो कर दी, किंतु इन सभी आरोपियों के खिलाफ सरकारी खजाने में सेंधमारी का अपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज कर इन सभी की संपत्तियां की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए ।

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि कल सोमवार को उन्होंने सरकार से अविलंब इस घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा संचयन लेते हुए कार्यवाही की गई और एक दर्जन अधिकारियों जिसमें उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हुई है जिसके लिए मुख्यमंत्री को वे बधाई देते हैं, किन्तु यह कार्यवाही काफी नहीं है क्योंकि इस प्रकरण में जिस प्रकार से जिले के प्रशाशन के सबसे बड़े अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा एक सुनियोजित तरीका अपना कर घोटाला किया गया वह एक बहुत गंभीर अपराध है, और इसके लिए इस पूरे घोटाले में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ आर्थिक अपराध का और षडयंत्र का मामला पुलिस में कायम कर कार्यवाही करनी चाहिए व ईडी व आयकर विभाग को इनकी संपत्तियों की जांच करनी चाहिए।

धस्माना ने कहा कि राज्य की जनता की खून पसीने की कमाई को इस तरह के घोटाले कर लूटने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *