अल्मोड़ा 31 मई। द्वाराहाट पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 2006 से फरार चल रहे अभियुक्त सुभाष चन्द्र की गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्ति कोर्ट से जमानत होने के बाद लगातार फरार चल रहा था, कोर्ट में लगातार उपस्थित ने होने के कारण द्वाराहाट अदालत ने उसे जुलाई 2017 को भगौड़ा (मफरुर) घोषित कर दिया था ।
कार्यवाही-
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने सभी प्रभारियों को फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिये हुए हैं, इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस की इस टीम ने लगातार जांच पड़ताल करते हुए शुक्रवार को रात के समय (मफरुर) अभियुक्त सुभाष चन्द्र को घंटाघर पिथौरागढ़ से नीचे मैन चौराहा पोस्ट ऑफिस को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीमें अभियुक्त के जनपद झज्जर हरियाणा भेजी गई लेकिन अभियुक्त बार-बार स्थान बदलकर चकमा देकर छुप रहा था।पुलिस टीम के अथक प्रयासों से लगभग 19 वर्षों से फरार मफरुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष चन्द्र पुत्र राम किशन घनिवासी बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा का निवासी है। द्वाराहाट पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह,कांस्टेबल हेमन्त सिंह शामिल थे।