नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला का शारीरिक उत्पीड़न करने की भी करी कोशिश, खुद को सचिवालय में बताता है समीक्षा अधिकारी।

कोटद्वार 26 मार्च । मंगलवार को कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि गिरीश चन्द्र मिश्रा नाम का व्यक्ति ने उससे सितम्बर-2024 को फोन के माध्यम से बात की, उसने बताया कि वह उत्तराखंड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी है। जिसके बाद उसने महिला के भाई को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर शिकायत कर्ता से 7 लाख रुपए की मांग की ।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसने गिरीश चन्द्र मिश्रा को कुल 06 लाख रूपये दिए । मिश्रा ने कई बार ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने से उसे अपने पास बुलाकर अपनी बातों में फंसाकर महिला के साथ जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की। अपनी शिकायत में उसने बताया कि विगत सोमबार को गिरीशचंद्र मिश्रा उसके घर आया, और उससे जोर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। पीड़िता अपने पैसे फंसे होने व भाई की नौकरी लगने के लालच व डर के कारण सब सहती रही।

मंगलवार को एक बार गिरीश चन्द्र मिश्रा ने पीड़िता को फोन करके उसके भाई को पी.डब्लू.डी. ऋषिकेश में नौकरी लगाने का ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने कोटद्वार में एक होटल में बुलाया, वहां भी उसने महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की,पीड़िता द्वारा मना करने पर पीड़िता पर उसके भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। । जिसके बाद पीड़िता ने तंग व परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-92/25, धारा-308(6),318(4),62,64,75(1) बीएनएस बनाम गिरीश चंद्र मिश्रा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पीड़िता के साथ हुई धोखाधड़ी व एक्सटॉर्शन की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस मुकदमें में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।

इस बीच पुलिस टीम ने अभियुक्त गिरीश चन्द्र मिश्रा को बुधवार को लाल बत्ती चौक कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त के पास से उत्तराखंड सचिवालय का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-238,338,363(3),340(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने आप को उत्तराखंड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई भोले-भाले लोगों से पैसा ठग चुका है इसके विरुद्ध जनपद अल्मोड़ा व नैनीताल में आपराधिक मामले दर्ज है। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगिरीश चन्द्र मिश्रा (27) पुत्र आनंद बल्लभ मिश्रा, निवासी ग्राम- अनर्पा,थाना- मुक्तेश्वर, जिला-नैनीताल का निवासी है।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1. मु0अ0स0-09/22, धारा-354(क), 354(घ), 504, 506, 376 भा.द.वि, ⅚ पॉक्सो अधिनियम बनाम गिरीश चंद्र मिश्रा,जनपद- अल्मोड़ा।
2. मु0अ0स0-28/24, धारा 420 भा.द.वि बनाम गिरीश चन्द्र मिश्रा,जनपद-अल्मोड़ा।
3. मु0अ0सं0-104/22, धारा-323,504,506 भा.द.वि. बनाम गिरीश चंद्र मिश्रास,थाना हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *