दुगड्डा चैक पोस्ट पर कोटद्वार पुलिस ने पकड़ी 5 पेटी अवैध शराब, एक गिरफ्तार

पौड़ी 28 अगस्त । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत ज़िले की बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बढते हुए नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि नशाखोरों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए।

इसी क्रम में रविवार को कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपने इलाके के दुगड्डा चैक पोस्ट से अभियुक्त संतोष सिंह को एक कार जिसका नंबर UK08 S 3839 (i20 कार) है में 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है । अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी ग्राम रामणी, पो0-स्यालिंगा, थाना- कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल का निवासी है। कोटद्वार पुलिस की गिरफ्तार टीम में उपनिरीक्षक सूरत शर्मा के अलावा मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन नेगी व मुख्य आरक्षी सुशील कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *