निवेश के नाम पर 7.8 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने अमदाबाद से किया गिरफ्तार

कोटद्वार 23 मई। विगत मार्च में कोटद्वार निवासी नरेश चंद्र जोशी निवासी-ग्रस्टनगंज कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कौशल्य फाउंडेशन कम्पनी के हैज फंड में निवेश कर ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर वादी से कुल 7,80,000/- रुपए की धनराशि ठग ली है। इस सम्न्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0-69/2025, धारा- 318(4) BNSS बनाम अज्ञात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आमजन के साथ की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। विवेचक द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दौराने विवेचना जिन खातों में वादी द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया था उस सम्बन्ध में जानकारी की जिसमें खाताधारक हितेश कुमार पटेल निवासी अहमदाबाद गुजरात के खाते में 04 लाख 80 हजार की धनराशि ट्रांसफर होना प्रकाश में आया। साक्ष्य संकलन कर आरोपों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल पतारसी सुरागसी तथा बेहतर सर्विलांस की मदद से उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण व पुलिस की गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिस कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त हितेश कुमार की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपए का ईनाम घोषित किया था , साथ ही गठित पुलिस टीम को अभियुक्त उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु सख्त निर्देशित दिये गये थे। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम के अथक प्रयासों व कुशल सुरागसी-पतारसी करने के पश्चात उक्त प्रकारण में संलिप्त अभियुक्त हितेश कुमार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
हितेश कुमार जगदीश भाई पटेल, पुत्र जगदीश भाई पटेल, निवासी- अंबिका नगर नरोड़ा, अहमदाबाद, गुजरात।

पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षरक दिनेश चमोली।
2. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा।
3. मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *