मरचूला 20 मार्च। गुरुवार सुबह मरचूला स्थित क्रोकोडाइल पॉइंट के पास बाइक सवार युवक अमित रावत निवासी कसार धुमाकोट की बाइक रपटने से वह घायल हो गया , तभी ड्यूटी में तैनात थाना सल्ट के कांस्टेबल अमरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। बाइक रपटने से युवक के सिर व चेहरे पर चोटें आयी थी, जिनसे रक्तस्राव हो रहा था, जवान ने तत्काल घायल युवक का प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी आदि की, पूछताछ में घायल युवक ने बताया कि वह रामनगर की ओर जा रहा था।
जिसके बाद घायल युवक को उसके मित्र के साथ गन्त्वय को रवाना किया गया। घायल युवक और उसके मित्र ने पुलिस जवान द्वारा दिखायी गई मानवता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।