अवैध सम्बन्ध बना हत्या का कारण
थलीसैंण 14 जनवरी। विगत रविवार को थाना थलीसैंण पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि थलीसैंण के वार्ड संख्या-04 में किसी महिला की मृत्यु हो गयी है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार मय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुचें, जिसके बाद घटनास्थल व शव का निरीक्षण करने पर पुलिस को महिला की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत हुई। जिस पर थाना थलीसैंण पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। महिला की हत्या की घटना अप्रत्याशित व संदिग्ध होने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने घटना के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्यों का संकलन कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, व पुलिस उपाधीक्षक सदर अनुज कुमार तथा थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने के साथ साथ गोपनीय रूप से पूछताछ कर कुशल पतारसी सुरागरसी की गयी, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि विगत शनिवार को अंजली देवी का जन्मदिन था, जन्मदिन को मनाने के लिए अंजली का प्रेमी दीपक कुमार जो कि वहीं पास में रहता है,रात के समय अंजली के घर आया, जब वह वापस जा रहा था तो उसे जली की सास (मृतका सुरेशी देवी) ने दीपक को अंजली के साथ कमरे से बाहर निकलते देखा, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया, जिस पर दीपक व अंजली ने सुरेशी देवी का मुंह व गला दबाने के अलावा सिर पर ईंट मारकर रात में उसकी हत्या कर दी।
पौड़ी पुलिस ने संदिग्ध रूप से हुई महिला की हत्या के सम्बन्ध में मृतक महिला की बहू अंजलि व बहु के साथ अवैध सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति दीपक कुमार को गिरफ्तार किया । जिनको मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस टीम के अलावा जिले की मोबाइल फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया।
अभियुक्त दीपक कुमार ( 29 ) पुत्र हरीश, निवासी- थलीसैंण बाजार,वॉर्ड संख्या 04, जनपद पौड़ी गढ़वाल व अंजलि देवी (25) पत्नी सर्वेश्वर प्रसाद, निवासी- थलीसैंण बाजार, वॉर्ड संख्या 04, जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं, जबकि मृतक सुरेशी देवी (55) पत्नी स्वर्गीय भक्त लाल, निवासी- थलीसैंण बाजार, वॉर्ड संख्या 04, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक तनवीर अहमद,महिला आरक्षी कुसुम,आरक्षी राजसिंह,आरक्षी जसवंत शामिल थे।