सल्ट पुलिस ने कालिंका मंदिर के निकट गौशाला से बरामद की 05 पेटी शराब,1 गिरफ्तार

कुलांटेश्वर 14 मई। सल्ट पुलिस ने सोमवार को थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान गढ़वाल -कुमाऊं बॉर्डर पर स्थित कालिंका मंदिर के सामने एक गौशाला से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की , मामले में दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार दीवान सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी मल्ला लखोरा मठखानी का निवासी है। बरामद शराब में 17 बोतल मैकडॉवेल ह्विस्कि,17 बोतल सोलमेट, 24 अद्धे सोलमेट)अवैध अंग्रेजी शराब शामिल है। पुलिस ने बरामद की गई शराब की कीमत 2,225 रुपये आंकी है।
गौरतलब है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,ने जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों,एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद,कांस्टेबल हेमंत मनराल,व .होमगार्ड के श्याम सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *