अल्मोड़ा 10 मार्च। अल्मोड़ा में इन दिनों श्री लक्ष्मी भंडार द्वारा मैत्री ओपन कैरम प्रतियोगिता कराई जा रही है , प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में अमन व मनीष की जोड़ी ने अनिल बिष्ट और मनोज साह की जोड़ी को 29- 0 के अंतर से हराया, तो दूसरे मैच में रोहित कार्की व कुंवर बिष्ट का मैच दीपक वर्मा व नैन सिंह के मध्य खेला गया जिसमें की दीपक वर्मा-नैन सिंह की जोड़ी को 29-9 से विजय रही। एक अन्य मैच में अभय साह व राजेंश पांडे की जोड़ी ने नीटू व रहबर की जोड़ी को 29-28 के रोमांचक मुकाबले में विजय प्राप्त की।
इस दौरान खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, वही प्रतियोगिता के संयोजक विनीत बिष्ट ने कहा कि खेल आयोजनों से युवाओं में में सामंजस बनाने का अवसर प्राप्त होता है वही आज के दौर में जहां युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है और अगर युवा इससे बचना चाहता है तो खेल की और अपना रुख कर रहा है खेल प्रतियोगिताएं नशे जैसी चीजों से भी दूर रखने का कार्य करती है, उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है भविष्य में अन्य प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान खेल प्रतियोगिता सहसंयोजक व श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब के उपसचिव रोहित शाह, शरद कनौजिया, राजेश शाह, आनंद सिंह बिष्ट,अभय उप्रेती, वीरेंद्र सिंह बिष्ट,अभय शाह, विजय चौहान,कंचन बिष्ट, इंद्र बिष्ट, किशन साह, विवेक वर्मा, दीपक वर्मा, ललित मोहन साह, अजय बिष्ट, अजय शाह, भारत बिष्ट, मनोज वर्मा कांची, हर्षवर्धन वर्मा, प्रमोद कुमार, सचिन, परीक्षित साह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।