अल्मोड़ा 27 फरवरी। गुरुवार की सुबह दिल्ली से चौखुटिया जा रही आ रही एक आर्टिका कार भिकियासैंण बाजार के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई , जिससे उसमे सवार चार सवारी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बासोट-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर दिल्ली से आ रही एक आर्टिका कार अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आ रही आर्टिका वाहन (यूके19 टीए 0648) चौखुटिया जा रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के करीब भिकियासैंण बाजार से एक किलोमीटर पहले ही वाहन अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गोपुली देवी (64), उत्तम नाथ (61), भावना देवी (48) और करन (21) घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भिकियासैंण लाया गया, जहां तीन मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, उत्तम नाथ को पैर में गंभीर चोट के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।