दन्या पुलिस अल्टो कार से बरामद की 25 पेटी अवैध शराब, 1 गिरफ्तार

अल्मोड़ा 08 मार्च। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को दन्या पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पनुवानौला के पास अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक अल्टो कार संख्या-UK01-B-1070 को रोककर चैक किया गया,तो वाहन चालक दिगम्बर सिंह सुयाल के कब्जे से 25 पेटियों में 1200 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया है। । आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। गिरफ्तार अभियुक्त दिगम्बर सिंह सुयाल (31 ) निवासी-पनुवानौला दन्या अल्मोड़ा का निवासी है।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *