देहरादून 07 अप्रैल। राजधानी देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई । शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में बस और लोडर ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान लोडर सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। वहीं बच्चे समेत दो की मौत हो गई है।
घट्न दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है जब बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हादसा हुआ। बस और लोडर के बीच भिड़ंत हुई है। लोडर सड़क से नीचे पलटा है, जबकि बस सड़क पर पलटी है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बस दो बार पलट गई जिससे कुछ यात्री बस के नीचे आ गए थे। ग्रामीणों ने बस को उठाया और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे।