आईपीएस अभिनव कुमार को मिली कार्यवाहक डीजीपी की कमान

देहरादून 29 नवंबर। 1996 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार को अगले आदेशों तक के लिए उत्तराखंड का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। प्रदेश प्रशासन की ओर से आज शाम इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। अभिनव कुमार ऐसे पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपर प्रमुख सचिव नियुक्त किया। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी देहरादून, आईजी गढ़वाल, आईजी बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बखूबी के साथ निभाई हैं। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। वे 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने। आईपीएस अभिनव कुमार आईटीबीपी में जम्मू कश्मीर में तैनात रहे। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तब घाटी में कमान उन्हीं के हाथ में थी।

देहरादून से है पुराना रिश्ता
अभिनव बरेली से 1984 में देहरादून आये, यहाँ उन्होंने स्थानीय स्कूल में पढ़ाई की, फिर उनका दून स्कूल में चयन हो गया, जिसके बाद वे 1990 तक देहरादून में ही रहे । फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई की.19 साल में ग्रेजुएशन पूरी की। वे कुछ समय के लिए इंडिया टुडे से भी जुड़े रहे , इसके बाद वे जब आईपीएस बने तो सबसे पहली तैनाती भी देहरादून में मिली और अब कार्यवाहक डीजीपी का पदभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *