बिना पुलिस सत्यापन मजदूरों को रखने वाले 04 ठेकेदारों पर 20 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
अल्मोड़ा 01 सितम्बर। जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये हैं ।
इसी क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र नाटाडोल, मोतियापाथर, गजार, शहर फाटक में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। मजदूरों का सत्यापन ना करने पर चार ठेकेदारों का उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत नगद 5000-5000 रुपए का चालान किया गया। कुल ₹20000 संयोजन वसूला गया।