अल्मोड़ा 03 अप्रैल। दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले जमन सिंह (58 ) को क्या पता था कि गांव जाकर उनका ये हाल होगा। बताया जा रहा है कि छुट्टी में घर आकर सुबह की सैर पर निकले जमन सिंह पर तेंदुए ने हमला कर कर दिया। चार घंटे की ढूंढखोज के बाद वे झाड़ियों में पड़े मिले। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रानीखेत अस्पताल पहुँचाया । गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
मामला विकासखंड द्वाराहाट के बग्वाली पोखर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भंडर गांव का है जहाँ जमन सिंह (58) पुत्र आन सिंह बुधवार की सुबह छह बजे घूमने निकले थे लेकिन जब बहुत देर बाद वह नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजन, पुलिस और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद लगभग चार घंटे बाद जमन सिंह बग्वालीपोखर कफड़ा मोटरमार्ग के पास झाड़ियों में घायलावस्था में पड़े मिले।
लोगों की मदद से उन्हें रानीखेत अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है उन पर तेंदुए ने हमला किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर गोपाल दत्त जोशी और वन विभाग की टीम ने प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान की है।