देहरादून 08 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा । विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र करने की सूचना भेज दी है। वहीं, अब विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारी व कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण विधानसभा में व्यवस्थाओं में जुटी है।