पौड़ी 04 मार्च। जिला प्रशासन पौड़ी के खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, होमगार्ड विभाग,व नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा संयुक्त रूप से शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में 33 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान विधायक ने वहां उपस्थित महिला कार्मिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलाई। जनरल विपिन रावत पार्क पौड़ी में आयोजित शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का आयोजन पूरे देशभर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में इस तरह के खेलों का आयोजन कराना बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर इस तरह के खेलों का आयोजन होने चाहिए, जिससे महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे।
जनरल विपिन रावत पार्क पौड़ी में शक्ति वंदन मैराथन दौड़ में 33 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुमन होमगार्ड विभाग ने प्रथम, रेखा पी0आर0डी0 विभाग ने द्वितीय, होमगार्ड विभाग से अंजली तृतीय, अग्निशमन से प्रियंका चतुर्थ, अग्निशमन से रीना पंचम व होमगार्ड विभाग से सिमरन ने छठवां स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विधायक ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है। कहा कि मतदाता निडर, निष्पक्ष होकर मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह फोनिया, जिला कमांडेंट होमगार्ड निर्मल जोशी, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शैलेंद्र भट्ट, सहायक प्रशिक्षक पौड़ी दीपक चंद्र जोशी सहित नीलम जुयाल, सुमनलता ध्यानी, संगीता डोभाल व अन्य उपस्थित थे।