शराब पीकर मां की हत्या करने वाले बेटे को थलीसैण पुलिस ने किया गिरफ्तार

थलीसैंण 27 जुलाई। शुक्रवार को कुलदीप बंदूली निवासी-ग्राम व पोस्ट बागड़ीगाड़, थाना-थलीसैंण, ने थाना थलीसैण में शिकायत दर्ज की जिमे बताया गया था कि अनिल ढौढ़ियाल, निवासी ग्राम-गड़कोट ने शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा कर उनकी मामी श्रीमती रामेश्वरी देवी को लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है, जिनकी बाद मृत्यु हो गयी, शिकायत के बाद थलीसैण पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पर तत्काल अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 19/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अनिल ढौंढियाल केस दर्ज किया ।

जघन्य घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने तुरंत घटना पर करवाई करने के आदेश दिए। इसी क्रम में
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देश पर अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अनिल ढौंढियाल चन्द घण्टों के अन्दर ही शुक्रवार को ग्राम गडकोट के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया , जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
शुक्रवार 26 जुलाई को सुबह 9.15 बजे ग्राम प्रधान गड़कोट धर्मेन्द्र प्रताप,ने थाना थलीसैण को सूचना दी कि अनिल ढौढ़ियाल निवासी ग्राम गड़कोट रात में शराब पीकर अपने घर पर आया और घर में घरेलू बात पर अपनी मां से लड़ाई झगड़ा करने लगा, झगड़े के दौरान उसने अपनी माँ रामेश्वरी देवी(58 ) पत्नी सदानंद ढौंढियाल, निवासी ग्राम गडकोट थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल को लकड़ी से पीटकर अधमरा कर दिया था, जिनकी अब मृत्यु हो गई है। जिसके बाद आरोपी ने अपनी मां व पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया। इस सूचना पर पुलिस टीम 45 किमी दूर तत्काल मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त अनिल ढौंढियाल ( 32 वर्ष) पुत्र सदानंद ढौंढियाल, ग्राम-गड़कोट, थाना-थलीसैण पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक रीना वर्मा के साथआरक्षी विनोद नेगी,देवेंद्र नेगी, मनोज,होमगार्डके विजय व जितेंद्र शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *