अल्मोड़ा : होली पर हुड़दंग पड़ेगी भारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अल्मोड़ा 24 मार्च। अल्मोड़ा पुलिस ने होली पर्व के मध्यनजर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
देवेन्द्र पींचा,ने जिले के सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों को होली के अवसर व आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाने व अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
पुलिस ने स्थानीय जनता से होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की गई। जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाकर होली पर्व,आगामी त्यौहारों व आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है, टीआई व टीएसआई लगातार चैकिंग पर रहेंगे। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों,अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी व्यक्ति द्वारा अराजकता,हुड़दंग कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी सतर्क नजर
होली पर्व व आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की सतर्क मॉनिटरिंग की जा रही है, किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
अपील-
1- सम्मानित जनता से अपील है रंगों के इस पावन पर्व होली को सौहार्द और शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं।
2- वर्तमान में पूरे देश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *