कोटद्वार 04 जुलाई। कोटद्वार पुलिस ने गुरुवार को रात्रि चेकिंग के दौरान दो लोगों नवीन रावत व सुमित नेगी के कब्जे से क्रमशः 08 ग्राम स्मैक व 07 ग्राम स्मैक (कुल-15 ग्राम स्मैक) बरामद की। जिसके बाद पुलिस टीम ने इन दोनों को मानपुर कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-172/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT के केस दर्ज कर लिया गया है, अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नवीन रावत पुत्र सतेंद्र सिंह रावत, निवासी- लालपुर थाना कोटद्वार व सुमित नेगी पुत्र वीरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी- पदमपुर सुखरो थाना कोटद्वार का निवासी हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान प्रभारी- सीआईयू के अलावा उपनिरीक्षक पंकज कुमार तिवारी,लवकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व हरीश लाल शामिल थे।